पिता का करोड़ों का कारोबार छोड़ युवक ने मांजे बर्तन, महिंद्रा ने अपनी कंपनी में ऑफर दिया

वडोदरा. गुजरात के कारोबारी पिता के करोड़ों रुपए के तेल कारोबार को छोड़कर अपनी कमाने की क्षमता साबित करने के लिए घर से निकले युवक को उद्योगपति और महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने अपनी कंपनी में इंटर्नशिप करने का ऑफर दिया है। दरअसल, कुछ दिन पहले युवक द्वारकेश को शिमला की होटल में प्लेट धोते और पत्थर पर सोते पाया गया था। 


 


द्वारकेश ठक्कर की खबर अखबार में छपने के बाद आनंद महिंद्रा ने ट्विटर पर लिखा, "मैं इस युवा का प्रशंसक हूं। वह अपने दम पर आगे बढ़ना चाहता है। अभी ऐसा लगता है कि उसने सनक में घर छोड़ दिया, लेकिन भविष्‍य में वह एक कामयाब, आत्‍मनिर्भर उद्योगपति हो सकता है। मैं कंपनी महिंद्रा राइज में इंटर्नशिप का ऑफर देकर बहुत खुश होऊंगा।" 


 


1250 रुपए लेकर घर से निकला था युवक
द्वारकेश के पिता राकेश ठक्कर ने कहा, "द्वारकेश का केवल एक सपना है। खुद के प्रयासों से एक दिन बड़ा आदमी बनना। उन्‍होंने अपने बेटे की ईमानदारी के बारे में कहा कि द्वारकेश ने मात्र 1250 रुपए लेकर घर छोड़ा था। इसमें से उसने 1070 रुपए टिकट पर और 20 रुपए पानी की बॉटल पर खर्च किया। बाकी बचे हुए 160 रुपए मुझे लौटा दिए। उसके पास और कुछ नहीं था। यह द्वारकेश का मेहनती रवैया और विपरीत परिस्थित‍ि में खुद को बचाए रखने की क्षमता को दर्शाता है।"


 


द्वारकेश ने कहा- महिंद्रा का ऑफर बड़ा अवसर


द्वारकेश ने इस ऑफर पर कहा कि उसने अभी अपने भविष्‍य के बारे में कोई फैसला नहीं किया है। आनंद महिंद्रा का ऑफर मेरे लिए एक बड़ा अवसर है। यदि महिंद्रा राइज कंपनी से किसी ने संपर्क किया तो मैं निश्चित रूप से इस बारे में सोचूंगा।'


 


द्वारकेश के 23 दिन का सफर


 



  • 14 अक्टूबर :  पादरा के करोड़पति तेल कारोबारी राकेश का बेटा द्वारकेश अपने इंजीनियरिंग कॉलेज के लिए घर से निकला था। इसके बाद वह खुद को साबित करने के लिए शिमला चला गया था।

  • 15 अक्टूबर : परिजनों ने पादरा पुलिस स्टेशन में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट की।

  • 16 अक्टूबर : पुलिस ने उस रिक्शा ड्राइवर का पता लगाया, जिसने उसे अक्षर चौक छोड़ा था। सीसीटीवी फुटेज में ठक्कर वडोदरा के रेलवे स्टेशन पर नजर आया।

  • 16 अक्टूबर :  पुलिस ने उसे अंकलेश्वर, सूरत, मुंबई और गुजरात के दूसरे शहरों में खोजा।

  • इधर, 17 अक्टूबर को द्वारकेशव दिल्ली से बस द्वारा शिमला पहुंच गया। वडोदरा से दिल्ली का सफर उसने ट्रेन में किया।

  • 4 नवंबर :  उसने शिमला के एक हॉटल मैनेजर से जॉब मांगी। मैनेजर ने शक होने पर पुलिस को जानकारी दी।

  • 4-5 नवंबर : दरम्यानी रात द्वारकेश पुलिस को शिमला में रोड किनारे सोता मिला।


Popular posts
आज 60 नए कोरोना पॉजिटिव मिले; महाराष्ट्र देश का इकलौता राज्य, जहां एक हजार से ज्यादा मामले सामने आए
Image
21 दिन के लॉकडाउन के लिए आर्थिक रूप से तैयार नहीं भारत, सरकार को युद्ध स्तर पर करनी होगी तैयारी
Image
अब इंदौर में 35 साल के मरीज ने दम तोड़ा, देश में इतनी कम उम्र में कोरोना से मौत का पहला मामला; अब तक 19 की मौत
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा- कोरोना संक्रमित व्यक्ति सोशल डिस्टेंसिंग को नहीं माने तो वह 30 दिन में 406 लोगों को संक्रमित कर सकता है
Image
24 घंटे के अंदर 22 संक्रमितों ने दम तोड़ा; महाराष्ट्र में अब तक 64 और मध्य प्रदेश में 21 लोगों ने जान गंवाई