यात्री वाहनों की बिक्री अक्टूबर में 0.28% बढ़कर 2.85 लाख यूनिट रही, पिछले 12 महीने में पहली बार इजाफा

नई दिल्ली. यात्री वाहनों की घरेलू बिक्री अक्टूबर में 0.28% बढ़कर 2 लाख 85 हजार 27 यूनिट रही। पिछले साल अक्टूबर में 2 लाख 84 हजार 223 यूनिट थी। पिछले 12 महीने में पहली बार यात्री वाहनों की बिक्री में बढ़ोतरी हुई है। सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबिल मैन्युफैक्चरर्स (एसआईएएम) ने सोमवार को ऑटो बिक्री के आंकड़े जारी किए। उसका कहना है कि नवंबर और दिसंबर में भी बिक्री बढ़ने की उम्मीद है।


मोटरसाइकिल की बिक्री में 16% गिरावट


हालांकि, यूटिलिटी वाहनों, छोटी कारों और परिवहन वाहनों को छोड़ सभी कैटेग्री के वाहनों की बिक्री में गिरावट आई। कारों की कुल बिक्री पिछले महीने 6.34% घटकर 1 लाख 73 हजार 649 यूनिट रह गई। अक्टूबर 2018 में 1 लाख 85 हजार 400 यात्री वाहन बिके थे। पिछले महीने मोटरसाइकिल की बिक्री 15.88% घटकर 11 लाख 16 हजार 970 यूनिट रही। मोटरसाइकिलों की कुल बिक्री में 14.43% कमी आई। यह अक्टूबर 2018 में बिक्री (20 लाख 53 हजार 497 यूनिट) के मुकाबले 17 लाख 57 हजार 264 यूनिट रही। कमर्शियल व्हीकल की बिक्री में पिछले महीने 23.31% कमी आई।


Popular posts
आज 60 नए कोरोना पॉजिटिव मिले; महाराष्ट्र देश का इकलौता राज्य, जहां एक हजार से ज्यादा मामले सामने आए
Image
21 दिन के लॉकडाउन के लिए आर्थिक रूप से तैयार नहीं भारत, सरकार को युद्ध स्तर पर करनी होगी तैयारी
Image
अब इंदौर में 35 साल के मरीज ने दम तोड़ा, देश में इतनी कम उम्र में कोरोना से मौत का पहला मामला; अब तक 19 की मौत
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा- कोरोना संक्रमित व्यक्ति सोशल डिस्टेंसिंग को नहीं माने तो वह 30 दिन में 406 लोगों को संक्रमित कर सकता है
Image
24 घंटे के अंदर 22 संक्रमितों ने दम तोड़ा; महाराष्ट्र में अब तक 64 और मध्य प्रदेश में 21 लोगों ने जान गंवाई