राजस्थानी विद्वान डाॅ.एलपी टैस्सीटाेरी की जयंती पर अायाेजित दाे दिवसीय समाराेह के दाैरान साहित्यकार लक्ष्मीनारायण रंगा काे टैस्सीटाेरी अवार्ड प्रदान किया जाएगा। सादूल राजस्थानी रिसर्च इंस्टीट्यूट के सचिव राजेंद्र जाेशी ने बताया कि समाराेह के दूसरे दिन 14 दिसंबर काे अायाेजित टैस्सीटाेरी अवार्ड अर्पण समाराेह के दाैरान रंगा काे अवार्ड प्रदान किया जाएगा। रविवार काे चयन समिति के निर्णय के अनुसार यह घाेषणा की गई। समाराेह के तहत पहले दिन 13 दिसंबर काे दाेपहर 1.15 बजे म्यूजियम परिसर स्थित टैस्सीटाेरी प्रतिमा स्थल पर पुष्पाजंलि व उनके सृजनात्मक अवदान पर संगाेष्ठी का अायाेजन हाेगा।
कवि लक्ष्मीनारायण रंगा काे प्रदान किया जाएगा टैस्सीटाेरी अवार्ड