बीकानेर | लक्ष्मीनाथजी मंदिर में रविवार काे मिगसर मास में हाेने वाले अायाेजन के तहत ठाकुरजी की थाली व 9 क्विंटल पंचामृत का भाेग लगाया गया। पुजारी शंकर सेवग व भवानी शंकर सेवग के सानिध्य में बाल भाेग के समय स्तुति कर ठाकुर जी की थाली व पंचामृत का भाेग लगाया गया। इस माैके पर भजनाें की प्रस्तुतियां दी गई। भाेग के बाद प्रसाद व पंचामृत का वितरण किया गया। इस दाैरान अशाेक माेदी, चांदभा श्रीमाली, श्रीनारायण अाचार्य, किशन भादाणी, रासबिहारी जाेशी, नटवर अाेझा, अरुण पांडिया, सुनीता पारीक, दिनेश अग्रवाल, राहुल श्रीमाली, इंद्रचंद व्यास अादि माैजूद थे।
लक्ष्मीनाथ जी मंदिर में ठाकुर जी की थाली व पंचामृत भाेग लगाया