तैराकी के पदक विजेताओं को किया सम्मानित


उदयपुर | जयपुर में हुए स्टेट गेम्स में तैराकी में उदयपुर के लिए पदक जीतने वालों को बुधवार को सार्इ के तरणताल आरएनटी पर सम्मानित किया गया। सार्इ के प्रशिक्षक दिलीपसिंह चौहान ने बताया कि आरएनटी के तैराकों ने उदयपुर के लिए 17 पदक जीते हैं। इसमें 6 स्वर्ण पदक वसुंधरा सिंह चौहान, गुनताश कौर, योशिता व्यास, दिवा सोनी, युग चेलानी, चारवी शर्मा ने प्राप्त किए। 4 रजत पदक कीर्ति टांक, अदिति बहुगुणा, दिनेश गायरी, शौर्या राणावत, 7 कांस्य हिया व्यास, दक्ष अग्रवाल, निखिल वैष्णव, सुहास जैन, सूर्यवीर सिंह, चिन्मय शर्मा, सौम्य खमेसरा ने हासिल किया।